Newsbeat छतीसगढ़ की खबरें साहित्य कला जगत की खबरें

प्रोफेसर टण्डन को सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन सम्मान से सम्मानित किया गया

कांकेर(सशक्त हस्ताक्षर)। शासकीय इन्द्रू केंवट कन्या महाविद्यालय कांकेर के प्रोफेसर डॉ आर पी टण्डन विभागाध्यक्ष हिंदी को आदिवासी लोकनृत्य महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह दिनाँक 10 सितम्बर 2022 सांस्कृतिक भवन नरहरपुर (कांकेर)में जय बाबा कचना ध्रुवा मांदरी नृत्य दल देवरी बालाजी कांकेर द्वारा मुख्यातिथि हेमन्त ध्रुव अध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ गंभीर सिंह ठाकुर पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं कार्यक्रम के संयोजक पद्मश्री डॉ राधेश्याम बारले ख्यातिप्राप्त पंथी कलाकार की गरिमामयी उपस्थिति में अथितियों के करकमलों से शाल श्रीफल,एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया।

 

 

भव्य समारोह में जहां हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे। यह सम्मान शिक्षा, कला,साहित्य,संस्कृति, एवं अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और समर्पण के साथ साथ सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन हेतु आपने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छत्तीसगढ़ के माटी की सौंधी खुशबू को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा कर छत्तीसगढ़ महतारी का मन बढ़ाया है।साथ ही छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति को अछुन्न बनाये रखने में आपका विशेष योगदान रहा है।

 

 

इस प्रकार सम्मान प्राप्त होने पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य प्रो बी समुंद सहित संस्था के समस्त स्टॉफ के साथियों सहित मेरी एम ए हिंदी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की पूजा फरडिया, रुक्मिणी नेताम, रवीना कोसमा, रजनी कर्मा आदि छात्राओं ने बधाई दी हैं। यह कार्यक्रम लाइफ केयर डाइग्नोस्टिक सेंटर अविश एडुकाम एवं मेघगंगा ग्रुप, दुर्ग-भिलाई के सौजन्य से आयोजित किया गया था

LEAVE A RESPONSE

error: Content is protected !!