कविता

”हे ज्ञान दायिनी” श्री गजपति राम साहू वरिष्ठ साहित्यकार काेडेवा बालाेद छ.ग.

साहित्यकार परिचय-श्री गजपति राम साहू पत्नी श्रीमती सुशीला साहू

जन्म- 16.06.1958ग्राम-कोड़ेवा(सिकोसा) तह.गुण्डरदेही,जिला-बालोद (छ.ग.)

माता-पिता – स्व.गंगू राम साहू स्व.श्रीमती मथुरा बाई साहू

शिक्षा- बी.ए.

प्रकाशन- काव्य संग्रह (हिन्दी) 1. ज्ञान सेतु,2. भक्ति सरोवर 3. नीति वाटिका काव्य संग्रह छत्तीसगढ़ी 1. आमा अमली के बिहाव।

सम्मान- ज्ञान रत्न सम्मान(समता साहित्य अकादमी धमतरी) आकाशवाणी रायपुर से कविता प्रसारण, मधुर साहित्य सम्मान(डौंडी लोहारा) कर्मा साहित्य सम्मान-मुख्यमंत्री के हाथों-गुण्डरदेही में,मरहा साहित्य सम्मान(प्रेरणा साहित्य समिति बालोद) जिला साहित्य सम्मान (हस्ताक्षर साहित्य समिति राजहरा),काव्य विभूषण दुष्यंत स्मृति सम्मान-जालंधर पंजाब से 16 जनवरी 2017 सैकड़ों प्रषस्ति पत्र एवं सम्मान।

सम्प्रति- उच्च वर्ग लिपिक के पद पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चाैरेल,जिला-बालोद(छ.ग.) सेवानिवृत्त

सम्पर्क- ग्राम कोड़ेवा(सिकोसा)तह.गुण्डरदेही,जिला-बालोद (छत्तीसगढ) मो.9406326377/9406040016

”हे ज्ञान दायिनी”

हे ज्ञान दायिनी वीणा वादिनी
वीणा की झनकार दे मां।

हम आए हैं शरण चरण रज को,
हमें विद्या का भंडार दे मां

पाने को स्नेह हम आतुर हैं
निज आंचल को लहरा दे मां

आने न पावे कोई व्याधा
चहुं ओर से तू पहरा दे मां

बढ़ जाऊं साहित्य के पथ पर
ऐसा तू मुझे वरदान दे मां

हे ज्ञानदायिनी वीणा वादिनी
वीणा की झनकार दे मां

लाखों को तूने तारा है मैया
हमें भी तू तार ले

ममतामयी आंचल में
यूं ही हमें ढक लेना

गिर ना जाऊं इस सफर में
लज्जा तू मेरी रख लेना

जो कोई आकर चरण में तुम्हारा
अपना शीश झुकाएगा

उनकी रक्षा करना मैया
नहीं तो भरोसा मिट जाएगा

दया का प्रसाद मैया कोई बिरला ही पाएगा
जिस पर कृपा होगी आपकी वही भक्त कहलाएगा।

LEAVE A RESPONSE

error: Content is protected !!