कविता

”बाँट रहा है तुमको”श्री कमलेश झा साहित्यकार नगरपारा भागलपुर बिहार

साहित्यकार परिचय : श्री कमलेश झा
जन्म :  01 मार्च 1978 जन्म स्थान नगरपारा भागलपुर
माता,पिता: श्री कैलाश झा   श्रीमती  महाविद्या देवी
शिक्षा : एम बी ए मार्केटिंग इलेक्ट्रॉनिक ग्रेड्यूएट
प्रकाशन  :नई सोच नई उड़ान काविता माला,पापा एक याद  vol 1 से vol 7 तक  प्रिंसिपल ऑफ मैनजमेंट, और डिसीजन मेकिंग प्रोसेस एंड तकनीक
सम्प्रति : लेखन के कार्य से जुड़ा हुआ, देश के विभिन्न प्रान्तों से प्रकाशित अखवारों में करीब 8 दर्जन काविता का प्रकाशन
संपर्क 9990891378  मेल  Kamleshjha1378@gmail.com

 

 

 

”बाँट रहा है तुमको”

बाँट रहा है तुमको वह जाती धर्म के खाई में ।
तुमको अपना सगा बताकर धकेल रहा है खाई में।।

अपना उल्लू साधने में तुमको उल्लू बनाना ।
उस उल्लू के पीछे लगकर हमें उल्लू क्यों बनना।।

दोधारी तलवार चलता काटता जाता हम जनता को साथ।
कभी मक्कारी वाली चुस्की या लगाजाता घुड़की भी साथ।।

रूप मुखोटा इसने डाला है जिसके लगे हैं कई परत।
एक मुखोटा निकल भी जाए इसको क्या पड़ता फर्क।।

कभी विकास तो कभी खुशहाली का दे जाता वह वादा खास।
दशक दशक का समय निकाल कर अपना ही घर भारता खास।।

अगड़ा पिछड़ा का खेल खेलकर बढ़ता है सामाजिक तकरार।
इसके इस गंदे खेल का शिकार हो जता है भोली जनता मात्र।।

कभी पहनाता जाली टोपी कभी लगता टिका खास।
मौका परस्ती का ये सीधा उदाहरण जनता को ठगता है खास।।

मत आना इसके बातों में मत फँसना इसके जाल में आप।
अच्छे बुरे का अंतर करना मत झेलना जाती उन्माद।।

ये सब है बस एक थाली के कोई बैगन तो कोई मिर्ची मात्र।
समय समय पर भरता करना अपने ही स्वाद अनुसार।।

तब इसको एहसास कराना आप हीं हो सरकार।
बेसक इसकी बड़ी सी गाड़ी लेकिन चलेगी आपके इसारे मात्र।।

LEAVE A RESPONSE

error: Content is protected !!