साहित्यकार परिचय- डॉ. पुष्पलता मिश्रा
माता-पिता- -श्रीरामशरण शर्मा, श्रीमती गौरी शर्मा(पति-श्री ओमप्रकाश मिश्रा)
जन्म- 12 अक्टूबर 1963, रायपुर
शिक्षा- बीएससी,बीएएमएस
प्रकाशन- दूनिया मेरी, सुरभित पुष्पलता,आयुर्वेद और छत्तीसगढ़,अनुपम उपहार,तेरे चरणों में, विभीन्न समाचार पत्र,पत्रिकाओं में तकरीबन 200 आलेख प्रकाशित।
सम्मान – डॉ.अम्बेडकर सेवा श्री सम्मान। कोरोना वारियर्स सम्मान।
सम्प्रति-आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी,लखनपुरी(कांकेर) में सेवारत।
सम्पर्क-मेन रोड लखनपुरी तह.चारामा,जिला-कांकेर(छ.ग.)494336
मो.9406027106
”मन करता है”
॰ मन करता है कभी, बैठ के बैलगाड़ी में दूर कहीं जांऊ,
सूनते हुए बैल का घांघर, तेज और धीमी होती चाल
बचपन की यादों में खो जांऊ।
॰ मन करता है, कभी बैठ के झरनों के बीच पत्थर में पानी से खेलूं,
सूनते हुए झरनों की झंकार, उछलती, कुदती पानी की धार
के संग – संग मैं भी वहां जांऊ।
॰ मन करता है, कभी बैठ के तालाब के किनारे बारिष की बूंदे देखूं ,
सुनते हुए मधुर राग, टिप – टिप करती बूदों की आवाज
तालाब में डूब जांऊ।
॰ मन करता है, कभी षाम की तेज हवाओं में दूर पैदल चलूं ,
सूनते हुए हवाओं की सनसनाहट, उड़ाती, बिखराती आंचल व बाल
हवाओं के संग दूर निकल जांऊ।
॰ मन करता है, कभी बैठ पहाड़ों के सबसे उंचे पत्थर में दूर तक नजर दौड़ाऊ,
देख के दुनिया के नजारे, चारों ओर फैली मौन पहाड़े
नजरों से हूं के आ जांऊ।
॰ मन करता है, कभी बैठ के खाट में आंगन की धूप व छांव में,
सूनते हुए धीमी गीत, खो के कल्पना के संसार में
कुछ पल चाहत के साथ बितांऊ।
॰ मन करता है, कभी खुले आसमान में चांदनी उजली रात में,
सूनते हुए प्यारी बात, टिमटिमाते तारों के साथ
कुछ पल प्यार में खो जांऊ।