छतीसगढ़ की खबरें साहित्य कला जगत की खबरें

बच्चों के मनोबल को बढ़ाने में प्रतियोगिताओं की सकारात्मक भूमिका – सीमा वर्मा

बिलासपुर(सशक्त हस्ताक्षर)। न्यायधानी की समाजसेविका एक रूपया मुहिम की संचालिका सीमा वर्मा के द्वारा ताला पारा बिलासपुर के बच्चो बीच ड्रॉइंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक कलाकृति बनाई आर्ट एंड क्राफ्ट में बच्चों ने सुंदर सुंदर चित्र बनाये।

बच्चों को लगातार अलग अलग एक्टिविटी में सीमा के द्वारा बच्चों को व्यस्त रखा जाता है जिससे बच्चों के मानसिक विकास के साथ बच्चों में सीखने की ललक पैदा होती है जिससे बच्चों के अंदर सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा आज इनके द्वारा बच्चों को कॉपी पेन प्रदान किया गया, विगत कई वर्षों से बच्चो को फ्री टयूशन क्लास के साथ अलग – अलग एक्टिविटी भी करवाती रही है, जैसे- फ्री योग क्लास, एनुअल फंक्शन के तर्ज पर- सपोर्ट एक्टिविटी,डांस प्रतियगिता, के साथ अलग अलग एक्टिविटी करवाती रही है,बच्चे भी उत्साह पूर्वक भाग लेते रहे। एक बार फिर बच्चों के मानसिक तनाव को कम करने के लिए सीमा वर्मा ने बच्चों को लगातार उत्साहित करने के लिए ड्रॉइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमे बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,किसी ने संदेश देने वाले ड्रॉइंग बनाए, सीमा वर्मा ने बच्चों को स्टेशनरी का समान कॉपी,पेन,पेंसिल,स्केल,रबर,कटर,के साथ चॉकलेट उपहार में दिया सीमा वर्मा लगातार बच्चो को कोरोनावायरस से बचने के उपाय भी लगातार बताती हैं जिसमे बच्चों को हाथ धोने के तरीके,मास्क लगाने , कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के बारे में जागरूकता कार्यक्रम भी करती रहती है

बच्चों के लिए इनके द्वारा निस्वार्थ सोच के साथ किया गया कार्य समाज एक बेहतरीन उदाहरण पेश कर रहा है। इनके कार्यों से युवा काफी प्रभावित हो रहे लगातार बच्चों को एक्टिव रखने के साथ इनके द्वारा चलाए जा रहे एक रुपया मुहीम  से जरूरत मंद बच्चों के साल भर की फीस भी इनके द्वारा जमा की जाती है

LEAVE A RESPONSE

error: Content is protected !!