(मनोज जायसवाल)
बिलासपुर(सशक्त हस्ताक्षर)। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर की समाजसेविका सुश्री सीमा वर्मा द्वारा चलायी जा रही एक रूपया मुहीम जिसके अंतर्गत पात्र में एक रूपया लेकर जब यह राशि इतनी हो जाती है कि किसी गरीब बच्चे के मूल आवश्यकता के लिए कुछ खरीदा जा सके खर्च कर दी जाती है। इस तरह अनेक गरीब बच्चों की पढ़ाई में उनके उत्थान के लिए खर्च किया जा चुका है।
तारतम्य पिछले ही दिनों राजधानी रायपुर के समता नगर निवासी नितीन अग्रवाल एवं नीतू अग्रवाल के बड़े बेटे आदित्य अग्रवाल द्वारा ऐप के जरीये खुद से संग्रहित पांच हजार की राशि आईपीएस आर.के.विंज से प्रेरणा लेकर सीमा वर्मा को सौंप दिया था।
8000 रूपये रूपये किया सहयोग
कड़ी में स्वयं सीमा वर्मा ने एक रूपिया मुहीम के माध्यम एस.बी.टी. महाविद्यालय कुदुदांड बिलासपुर की बीएससी(कंप्यूटर साइंस)प्रथम वर्ष की छात्रा कु. प्रिया क्षत्रिय के लिए 8000 रूपये(अक्षरी-आठ हजार रूपये) इस जरूरतमंद छात्रा के लिए शिक्षा शुल्क फीस महाविद्यालय में जमा किया। इस पर प्रिया क्षत्रिय ने सीमा का आभार जताया।
34 बच्चों की सालाना फीस जमा
बिलासपुर के साथ प्रदेश के अन्य गावों शहरों में विस्तारित मुहीम एक रूपया के इस सकारात्मक विचार के साथ लगातार प्रशस्त कदम से विगत वर्षाे से सीमा के द्वारा 34 बच्चों की सालाना फीस जमा की जा रही है। इसके साथ एवं 60 बच्चों को फ्री ट्यूशन क्लास ताला पारा में दी जा रही है। सकारात्मक विचार ने समाज में एक नया आयाम स्थापित किया है। कदम आगे जारी है।