कांकेर(सशक्त हस्ताक्षर)। नगर के छात्र आशीष ने देश की प्रतिष्ठित आईआईटी जेईई एडवांश में अपने प्रथम प्रयास में ही 980 वां रैंक में सफलता प्राप्त कर नगर सहित जिले में डंका पीटा है। आशीष के पिता वेद नगर में ही आरक्षक के पद पर पदस्थ है।
यहां के निजी पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 वीं के साथ अथक मेहनत करते परीक्षा दिलायी और सफलता हासिल किया। उन्होंने 12 वीं मैथ्स में 92 प्रतिशत अंक हासिल किया है। इस तरह बचपने से आशीष मेघावी छात्र रहे हैं। वेद केे ज्येष्ठ पुत्र आशीष की इस सफलता पर मम्मी,पापा के साथ पूरा परिवार खुश है। आशीष की शिक्षा में पारिवारिक सर्पोट के साथ ही खुद की अथक लगन और जज्बा से उन्हें यह सफलता मिली है।
छात्र आशीष ने मुखातिब होते बताया कि काउंसलिंग में अच्छे संस्थान में दाखिला हुआ है। लेकिन उनकी अगली मंजिल देश की प्रथम प्रतिष्ठित युपीएससी परीक्षा में सफलता अर्जित करने की है,जिसके लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे और निश्चित रूप से सफल होते अपने नगर व प्रदेश का मान बढ़ायेंगे।
उनकी इस सफलता पर कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी,विधानसभा उपाध्यक्ष छ.ग. एवं भानुप्रतापपुर के विधायक मनोज मंडावी, कलेक्टर कांकेर चंदन कुमार,पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ सिन्हा, गौ सेवा आयोग सदस्य नरेंद्र यादव, जिला जेल अस्थायी संदर्शक देवेंद्र सोनी, योजना आयोग सदस्य विजय ठाकुर, तथा जेपी इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य रितेश चौबे उप प्राचार्य विजयन,शैक्षिक सलाहकार गोविंद मुदलियार,संचालक शंकर गिदवानी,निर्देशक प्रतापराव गिदवानी, पप्पू उपाध्याय, विकास मंडावी रूपेश कवाची,संग्राम कवाची आदि ने बधाई दी है।