भिलाई(सशक्त हस्ताक्षर)। नगर के ’किरण दिवाकर पिता सेवक दिवाकर, कक्षा 12 वीं (विज्ञान संकाय) की शा.स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खम्हरिया जिला दुर्ग की नियमित छात्रा है, जिसे गत दिनों विद्यालय संस्था द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी व प्राचार्य के हाथों पोस्टर मेकर सम्मान, क्विज काम्पिटिशन सम्मान, एनर्जी कंजरवेशन सम्मान पत्रों व शिल्ड व बैच ट्राफी निम्न सम्मानों से सम्मानित कर उनके पालकों व परिजनों व उनके विद्यालय में सभी संस्था प्रमुख रूप व शिक्षको व विद्यार्थियों की उपस्थिति में यह सम्मान प्रदान किया गया है।
छात्रा के परिजनों को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी गयी। बता दें छात्रा किरण नगर में मणिशंकर दिवाकर (अधिवक्ता) बड़े पिता जी हैं।