‘अजय पप्पू मोटवानी अनमोल कांकेर रत्न से अलंकृत’
(मनोज जायसवाल)
काँकेर (सशक्त हस्ताक्षर)। नगर के नामचीन समाजसेवी जन सहयोग संस्था के अध्यक्ष, केंद्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल के प्रतिनिधि अजय पप्पू मोटवानी को चेट्री चंड्र झूलेलाल जयंती के अवसर पर सिंध समाज महिला विंग द्वारा संचालित संस्था सुनहरे क़दम द्वारा काँकेर अनमोल रतन सम्मान प्रदान करते हुए अलंकृत किया गया है।
डॉ. लखमीचंद लालवानी के हाथों सम्मान
चेट्री चंड्र झूलेलाल जयंती के पावन अवसर पर 9 अप्रेल की संध्या को पुराने कम्युनिटी हॉल में आयोजित एक गरिमामयी सामाजिक समारोह में उपर्युक्त सम्मान सुनहरे क़दम की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता मोटवानी एवं समाज के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ बुजुर्ग सदस्य लोकप्रिय चिकित्सक डॉक्टर लखमीचंद लालवानी के हाथों प्रदान किया गया।
कांकेर की सेवा का प्रतिफल यह सम्मान
इस अवसर पर डॉ. लखमीचंद लालवानी तथा अन्य वक्ताओं ने कहा कि अजय पप्पू मोटवानी ने काँकेर क्षेत्र की इतनी सेवा की है कि वह निश्चित रूप से काँकेर के अनमोल रत्न सम्मान के सच्चे हक़दार हैं। अन्य वक्ताओं में सुनहरे क़दम संस्था की विशेष सलाहकार विजिया असरानी ने कहा कि अजय पप्पू मोटवानी ने अब तक 142 लावारिस लाशों के क्रियाकर्म के अलावा शहर के विभिन्न स्थानों सहित दूध नदी की भी सफ़ाई का कार्यक्रम वर्षों से लगातार जारी रखा हुआ है।
उनकी संस्था जन सहयोग में समर्पित भाव से युवा वर्ग आते और श्रमदान करते हैं। अब तो उन्हें पूर्व सैनिकों का भी सहयोग प्राप्त है। अजय पप्पू मोटवानी देश विदेश के अनेक सम्मान पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं, यहां तक कि गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित हो चुका है।
ग्रीन ट्रिब्यूनल का जिला प्रतिनिधि
केंद्र सरकार ने उन्हें ग्रीन ट्रिब्यूनल जैसी प्रतिष्ठित पर्यावरण संस्था का जिला प्रतिनिधि नियुक्त किया। अल्प उम्र में ही उच्च उपलब्धियां प्राप्त करने वाले अजय पप्पू मोटवानी काँकेर के अनमोल रतन हैं, और रहेंगे। तथा युवा वर्ग उनसे प्रेरणा लेता रहेगा।
किया आभार…
इस अवसर पर अजय पप्पू मोटवानी ने सबको धन्यवाद देते हुए आभार प्रदर्शन में कहा कि मुझसे जितनी भी समाज सेवा हो सकेगी, मैं आजीवन करता रहूंगा तथा समाज की प्रगति के लिए भी कार्य करता रहूंगा। अजय पप्पू मोटवानी ने समस्त बुजुर्ग लोगों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और अन्य उपस्थित लोगों से गले मिलकर त्यौहार की शुभकामनाएं दीं। सुनहरे क़दम द्वारा उन्हें काँकेर के अनमोल रतन की उपाधि एवं सम्मान प्रदान किए जाने की चर्चा एवं सराहना सारे काँकेर में की जा रही है तथा उन्हें लगातार बधाई शुभकामना संदेश प्राप्त हो रही हैं। साथ ही अजय पप्पू मोटवानी को सम्मानित किए जाने पर कांकेर जिले के प्रबुद्वजीवियों ने हर्ष व्यक्त किया है।