Newsbeat छतीसगढ़ की खबरें राज्य साहित्य कला जगत की खबरें

डॉ रमेश कुमार सोनसायटी एवं खुशी साहू को मिला मानव सेवा अवॉर्ड

राजिम(सशक्त हस्ताक्षर)। छत्तीसगढ़ की प्रगतिशील सामाजिक संस्था छत्तीसगढ़ वक्त मंच के द्वारा प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम 5 जनवरी 2025 को वृंदावन हाल में रायपुर आयोजित किया गया। जहां प्रदेश के 100 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।

आयोजन में मुख्य अतिथि टी के भोई, यातायात प्रशिक्षक श्रीमती अनीता गुरुपंच डॉक्टर सत्यजीत साहू डायबिटोलॉजिस्ट रहे। सम्मान किए प्रतिभाओं में गोबरा नवापारा राजिम से योगाचार्य डॉक्टर रमेश कुमार सोनसायटी, को चिकित्सा के क्षेत्र में योग एक्यूप्रेशर एवं इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति पर सतत सेवा कार्य करने पर एवं खुशी साहू को जूडो कराटे ओलंपियाड खेल विभाग में सतत पार्टिसिपेट करने हेतु मानव सेवा अवॉर्ड से नवाजा गया ।

इनके सम्मानित होने पर शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई है सतत बधाइयां मिल रही है जिसमें पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज पूर्व मंडल अध्यक्ष उमेश यादव महामंत्री नवल साहू अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू रायपुर जिला अध्यक्ष श्याम नारंग पूर्व सांसद चंदूलाल साहू पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय राज्य में विधायक रोहित साहू त्रिवेणी संगम साहित्य समिति के समस्त पदाधिकारी एवं अध्यक्ष मकसूदन साहू बरीवाला भामाशाह साहू सद्भाव समिति के पदाधिकारी एवं अध्यक्ष मोहनलाल मानिक पन चिकित्सा जगत के वैद्य डॉक्टर राजेंद्र गदिया नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर तेजेंद्र साहू पत्रकार डॉक्टर लीलाराम साहू डॉक्टर फुलजी साहू, डॉ रमाकांत शर्मा डॉक्टर सियाराम तारक पूर्व मंडल अध्यक्ष परदेसी राम साहू पूर्व पार्षद रूपेंद्र चंद्राकार एवं समस्त शुभचिंतकों ने बधाई प्रेषित की है। कार्यक्रम का संचालन राजेश पराते, एवं आभार प्रदर्शन शुभम साहू ने व्यक्त कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।

error: Content is protected !!