Health Newsbeat छतीसगढ़ की खबरें राज्य

‘निलंबित कर्मियों की बहाली पर आभार बचे साथियों की बहाली मांगी’

– अपनी पांच सुत्रीय मांगो के साथ बहाली की मांग प्रदेश के मुखिया से सौजन्य भेंट के माध्यम रखी बातें, मिला आश्वासन।

(मनोज जायसवाल)
रायपुर (सशक्त हस्ताक्षर)एक ही संगठन के समूचे स्वास्थ्य कर्मियों में कुल 1610 कर्मियों की निलंबन के नाम बहाली और बाकी 2582 कर्मियों को बर्खास्तगी के नाम बहाली नहीं किए जाने पर महीनों से नेता मंत्रियों के बंगलों विभागीय कार्यालयों में चक्कर काट रहे छ.ग. स्वास्थ्य फेडरेशन कर्मियों ने आज सबसे पहले डिप्टी सीएम टी.एस.सिंहदेव के साथ ही प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से सौजन्य भेंट कर अपनी मांगे दोहराई।

चित्र में छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया लोकप्रिय मुख्यमंत्री से सौजन्य भेंट में जरूर इन कर्मियों के चेहरे खिले-खिले दिख रहे हैं,लेकिन अंदर में एक वो टीस भी समाहित किए हुए है,जो पूरी हो जाए तो और भी खुल कर हंस लेते।

21 अगस्त से प्रदेशव्यापी हड़ताल पर रहे छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन कर्मी जो आज भी अपने जनप्रतिनिधि नेताओं मंत्रियों पर पूर्ण विश्वास जताते चल रहे हैं कि निश्चित ही चुनावी साल है, अब बचे बर्खास्त कर्मियों के आने वाले दिनों में बहाली की जायेगी तो अपनी पांच सुत्रीय मांगों को भी  पूरा करते किया जायेगा।

आत्मविश्वास से भरे प्रफुल्लित मुद्रा में ही सही अपनी दर्द बयां कर रहे हैं कि कका अब हमें हमारी मांगों को पूरा करते हुए बहाली कर दो। जिस पर मुस्कुराकर बिल्कुल बहाली कर देने का आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री का बोल और ऐसा ही कुछ व्यस्तता के अल्प समय में डिप्टी सीएम टी.एस. बाबा का भी आश्वासन कि अगले अल्प दिनों में बहाली कर दी जायेगी।

लेकिन…किंतु…परंतु….वाली बात आज छ.ग. स्वास्थ्य फेडरेशन कर्मियों के बीच चर्चा व्याप्त है कि बहाली तो हो जाएगी लेकिन सबसे बड़ा सवाल कि हमारी पांच मांगों के साथ हो तो बात बने। हर कर्मी इसी बात को लेकर मंथन कर रहा है। खासकर स्वास्थ्य फेडरेशन के नेतृत्वकर्ता जिन्होंने समूचे कर्मियों को एक कर अपनी आवाजें बुलंद किया कि माथे पर चिंता की लकीरें नहीं जा रही है। क्योंकि अपने स्वास्थ्य बिरादरी पर विश्वास का भार जो कि उन्होंने उठाया है,जिसकी खातिर अपने अधिकार की लडाई में सामने है,कभी विश्वास न डगमगाये। हालांकि स्वास्थ्य कर्मी इन बातों को बखुबी समझते हैं और भी मांगे हैं,उसे भी भविष्य में आवाजें बुलंद कर सकते हैं।

– मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एवं डिप्टी सीएम टी.एस. बाबा से मुलाकात सकारात्मक रही। उन्होंने बहाली का आश्वासन दिया है,पर अब भी यह देखना है कि हमारी पांच सुत्री मांगों को पूरा करते हुए बहाली की जायेगी या युं ही।
श्रीमती सुमन शर्मा
(प्रदेशाध्यक्ष नर्स एसो.रायपुर)

LEAVE A RESPONSE

error: Content is protected !!