Newsbeat छतीसगढ़ की खबरें राज्य

”पूर्व सैनिकों जनसहयोग द्वारा गढ़िया पहाड़ में स्वच्छता अभियान”

 (मनोज जायसवाल)
– कांकेर गढिया पहाड के सोनई रूपई तालाब के साथ पिकनिक में आये सैलानियों द्वारा फैलायी गई गंदगियों को जन सहयोग के माध्यम सफाई किया गया जिसमें समाजसेवकों ने बढ चढकर भाग लिया।

कांकेर(सशक्त हस्ताक्षर)। नगर की समाजसेवी संस्था जन सहयोग तथा अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों द्वारा 17 मार्च को अलसुबह सेे गढ़िया पहाड़ के उच्च शिखर पर जाकर वहां स्थित सोनई रूपई तालाब के संपूर्ण तट पर तथा वाहन पार्किंग स्थल इत्यादि पिकनिक मनाने वाले गैर ज़िम्मेदार लोगों द्वारा कचरे से बदहाल किए गए स्थानों की कई घंटे तक साफ़ सफ़ाई की गई ,जिससे भारी मात्रा में प्लास्टिक कचरा, शराब की बॉटल्स, डिस्पोज़ेबल आइटम्स तथा कई प्रकार का कूड़ा कचरा निकाला गया।

कचरे को वही एक मैदानी क्षेत्र में ले जाकर जला दिया गया, क्योंकि इतनी भारी मात्रा में कचरा पहाड़ से नीचे लाना असंभव था। उल्लेखनीय है कि गढ़िया पहाड़ कांकेर निवासियों के लिए एक पवित्र तीर्थ स्थान होने के अलावा पर्यटन स्थल भी है, और यहां अनेक प्रकार के पेड़ पौधे, जड़ी बूटियां आदि प्राप्त होने के कारण पर्यावरण की दृष्टि से भी गढ़िया पहाड़ का बहुत महत्व है।

जन सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने बताया कि उपर्युक्त सभी कारणों को देखते सब समाजसेवियों ने तय किया था कि इस सप्ताह रविवार को पहाड़ पर जाकर पिकनिक स्थलों के आसपास की सफ़ाई अपने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत करेंगे । इसीलिए आज हमारे सदस्यों तथा पूर्व फ़ौजी भाइयों ने स्वच्छता अभियान हेतु समय दिया, जिसमें बाहर से कोचिंग हेतु आई हुई बच्चियों ने भी स्वयं होकर बड़ी दिलचस्पी से साफ़ सफ़ाई में हिस्सा लिया।

इन सभी के उत्साह और दिलचस्पी को देखते हुए बड़ी प्रसन्नता होती है कि हम लोग इतने वर्षों से जो मेहनत कर रहे हैं ,वह सफल हुई। हम लोग आगे भी गढ़िया पहाड़ की साफ़ सफ़ाई करते रहेंगे और उसे सुंदर पर्यटन स्थल बना देंगे। जिस तरह हम लोगों ने कलेक्टर बंगला के सामने वाले बच्चों के पार्क को साफ़ सुथरा और गुलज़ार कर दिया है, इसी तरह गढ़िया पहाड़ के ऊपर स्थित विभिन्न दर्शनीय स्थलों को भी सुंदर और स्वच्छ बनाना हमारा संकल्प रहेगा।

17 मार्च को किए कार्य स्वच्छता अभियान में उत्साह पूर्वक शामिल होने वाले पूर्व फ़ौजी भाइयों में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष कौशल सिन्हा, संगठन सचिव टी के जैन ,संरक्षक बालकृष्ण तोमर, प्रभारी संयोग साहू तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे। ष्जन सहयोगष् के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अलावा बल्लूराम यादव,डॉक्टर श्याम देव ,करण नेताम, भूपेंद्र यादव, जितेंद्र प्रताप देव, प्रवीण गुप्ता इत्यादि प्रमुख समाजसेवियों ने जमकर श्रमदान किया। बस्तर अकादमी कोचिंग सेंटर से पिकनिक में आए हुए शिक्षक टोकेश सिन्हा, नम्रता मेम ,भारती दुग्गा, मोनिका ध्रुव,मंनसौर सलाम, प्रतिभा ताराम, रामतु गुलशन तथा अन्य छात्र भी स्वच्छता अभियान के सहयोगी बन गए, जिसे देखकर गढ़िया पहाड़ के मंदिरों में पूजा पाठ करने आए हुए भक्तों, श्रद्धालुओं ने ज़बरदस्त प्रशंसा की।

 

error: Content is protected !!