छतीसगढ़ की खबरें साहित्य कला जगत की खबरें

डॉ.राधाकृष्णन शिक्षक स्वाभिमान अवार्ड से सम्मानित होंगे अभनपुर के तीन नवाचारी शिक्षक

अभनपुर/नवापारा (सशक्त हस्ताक्षर)। भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा शिक्षक स्वाभिमान दिवस के अवसर पर अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान को डॉ.राधाकृष्णन शिक्षक स्वाभिमान अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।

ज्ञात हो कि धमतरी एवं शिक्षक प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ कबीरधाम में आयोजित होने वाले शिक्षक सम्मान के लिए अभनपुर विकासखंड के तीन नवाचारी शिक्षक हेमन्त कुमार साहू सेजेस अभनपुर ,बसंत दीवान शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिड़िया एवं दीपक ध्रुवंशी शासकीय प्राथमिक शाला बिरोदा का चयन इस सम्मान समारोह के लिए हुआ है ज्ञात हो कि शिक्षक हेमन्त कुमार साहू निरन्तर कई वर्षों से नवाचारी तरीक़े से अध्यापन के किए जाने जाते है ख़ासकर विज्ञान के क्षेत्र में अनेक नवाचार एवं वर्किंग मॉडल बनाकर बच्चों को राज्य स्तरीय से लेकर नेशनल स्तर तक पहुँचने में मार्गदर्शक शिक्षक के रूप में निरंतर कार्य किए है।

चाहे वह नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस हो,इन्स्पायर अवार्ड हो ,राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अन्तर्गत कार्यक्रम हो या विज्ञान प्रदर्शनी हो हर जगह अपनी प्रतिभा दिखाये है जिसके लिये इन्हें कई बड़े सम्मान से सम्मानित हुए है । ऐसे ही शिक्षक बसंत दीवान जी ने अपने विद्यालय के साथ-साथ। ब्लॉक के अन्य स्कूल के बच्चों को एनएमएमएस ,यशस्वी योजना,नवोदय जैसे महत्त्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शक शिक्षक के साथ-साथ ऐक्टिव पीएलसी अभनपुर के सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य कर रहे है । वही बिरोदा के शिक्षक दीपक ध्रुवंशी के द्वारा प्राथमिक स्तर पर बच्चों को नये-नए टीएलएम के माध्यम से पढ़ाना , स्कूल में कब-बुलबुल पैक बनाकर बच्चों को राज्यपाल पुरुस्कार तक पहुचाने के अलावा बच्चों में बचत के महत्त्व को समझाते हुए स्कूल में ही चिल्ड्रन बैंक बनाकर बच्चों को बैंक के सुचारू संचालन बच्चों को सीखाने का काम किए है ।

शिक्षक दिवस के तत्वाधान में नवापारा अभनपुर ब्लॉक के ग्राम कुर्रा स्कूल के नंदकुमार साहू को सांस्कृतिक दूत अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा

LEAVE A RESPONSE

error: Content is protected !!