Newsbeat छतीसगढ़ की खबरें साहित्य कला जगत की खबरें

तेलासीपुरी धाम में पुस्तकों का विमोचन एवं कवि-सम्मेलन सम्पन्न

-गरिमामयी आयोजन में चार पुस्तक संकलनों का विमोचन। कलमकार साहित्य सम्मान से अलंकृत किए गये साहित्यकार।

रायपुर(सशक्त हस्ताक्षर)।जिले  के जनपद पंचायत पलारी अन्तर्गत गुरु अमरधाम तेलासीपुरी के प्रांगण में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जन्म जयन्ती के उपलक्ष्य में 14 अप्रैल 2023 को छत्तीसगढ़ कलमकार मंच के तत्वावधान में साहित्य वाचस्पति- डाॅ. किशन टण्डन क्रान्ति की 4 पुस्तकों का विमोचन करतल ध्वनि के बीच वरिष्ठ साहित्यकारों, राजमहन्तों, सन्तजनों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इन पुस्तकों में “पंखुड़ियाँ” राष्ट्रीय साझा काव्य-संग्रह, “अमरबेल” काव्य-संग्रह, “मुक्तिपथ” काव्य-संग्रह एवं “समय की ज्यामिति” काव्य-संग्रह शामिल हैं।

“पंखुड़ियाँ” राष्ट्रीय साझा काव्य-संग्रह में छत्तीसगढ़ के अलावा ओड़िसा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश इत्यादि राज्यों एवं संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के साहित्यकार शामिल थे। इन सभी 62 साहित्यकारों को शासन द्वारा पंजीकृत राज्य स्तरीय समिति – छत्तीसगढ़ कलमकार मंच द्वारा “कलमकार साहित्य साधना सम्मान-2023” प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त गतौरा कवि सम्मेलन में उपस्थित 10 साहित्यकारों को कलमकार काव्य-श्री सम्मान-2023 प्रदान किए गए।

सर्वप्रथम अमरधाम तेलासीपुरी के विशाल बाड़ा में गुरुगद्दी के समक्ष माथा टेककर निरन्तर प्रज्जवलित सत्यज्योति का दर्शन कर आशीष प्राप्त किया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण किया गया। मंचस्थ अतिथियों एवं साहित्यकारों का सम्मान गुलदस्ता भेंट कर किया गया। इस दौरान कवि सम्मेलन भी आयोजित हुआ। इसमें रायपुर, बिलासपुर, बेमेतरा, बलौदाबाजार, जांजगीर, मुंगेली सहित प्रदेश भर से पधारे 18 जाने माने कवियों एवं साहित्यकारों ने शिरकत की और अपनी मनभावन कविताओं से समा बांधा। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम का भरपूर आनन्द लिए।

कवि सम्मेलन में छत्तीसगढ़ कलमकार मंच के संस्थापक-अध्यक्ष साहित्य वाचस्पति डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति ने कहा- “सत्गुरु के आशीर्वाद से तथा आप सबकी शुभकामनाओं से हमने विगत आठ माह में मंच के बैनर तले 25 पुस्तकों का विमोचन कर 9 स्थानों पर कवि सम्मेलन का आयोजन कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। इस दौरान 369 कलमकारों एवं साहित्यिक हस्तियों को सम्मानपत्र भी प्रदान किए गए हैं। ये सिलसिले निरन्तर जारी रहेंगे। आगामी मई माह में मंच का वार्षिक अधिवेशन आयोजित किए जाएंगे।”

इस कार्यक्रम में अध्यक्ष के अलावा संरक्षक डॉ. गोवर्धन मार्शल, मीडिया प्रभारी मणिशंकर दिवाकर गदगद, कार्तिक पुराण घृतलहरे, देव मानिकपुरी, सुरजीत टण्डन, गणेश महन्त नवलपुरिहा, चतुर सिंह चंचल, देवेन्द्र कुमार मल्होत्रा, गीताराम टण्डन, लोमस मिरचे, साधुराम अनन्त, सेवक राम साहू, राजास्वामी, डॉ. संतोष बंजारे, दुखभंजन जायसवाल, धनेश बघेल, राकेश बंजारे इत्यादि साहित्यकारों ने मनभावन रचनाएँ पढ़ीं। विख्यात कलमकार राकेश बंजारे तथा गीतकार साधुराम अनन्त की दीर्घकालीन साहित्य साधना एवं मनभावन प्रस्तुति के फलस्वरूप उन्हें भी पुस्तकें और साहित्य साधना सम्मान प्रदान किए गए।

उपस्थित समस्त साहित्यकारों एवं नागरिकों को डॉ. किशन टण्डन ‘क्रान्ति’ द्वारा रचित पुस्तकों का निःशुल्क वितरण किया गया।

कार्यक्रम का शानदार संचालन हास्य कवि एडवोकेट मणिशंकर दिवाकर गदगद ने किया। इसके बाद प्रीतलाल कुर्रे की अगुवाई में कलाकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के कार्यक्रम में सभी कलमकारों ने शिरकत की। इस कार्यक्रम को सर्वप्रथम डॉ. किशन टण्डन ‘क्रान्ति’ और डॉ. गोवर्धन मार्शल ने सम्बोधित किया। उन्होंने युवाओं के नवजागरण पर प्रेरक पंक्तियाँ पढ़कर कार्यक्रम को सम्बोधित किया तथा सुन्दर शुरुआत कीं।

LEAVE A RESPONSE

error: Content is protected !!