साहित्यकार परिचय-
श्रीमती कामिनी कौशिक
जन्म- 28 जुलाई 1962 ई. ग्राम निपानी,जिला-दुर्ग(छ.ग.)
माता-पिता – स्व.ठा.प्रेमप्रताप सिंह जी, स्व.श्रीमती यशोदा देवी जी।
शिक्षा- बी.एड.एम.ए.(हिन्दी,राजनीति,समाज शास्त्र,भारतीय इतिहास) पी.जी.डी.ई.वी.(मूल्य शिक्षा गोल्ड मेडलिस्ट)
प्रकाशन- समय-समय पर पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से गीत,गजल और कविताओं का प्रकाशन।
सम्मान- लायनेस प्रेसीडेंट के रूप में 7 स्टार प्रेसीडेंट मोस्ट एक्सीलेंट लायनेस आफ द एरिया एवं अन्य महत्वपूर्ण एवार्ड्स। लायनेस एरिया आफिसर के रूप में डी. की सर्वश्रेष्ठ एरिया आफिसर,एरिया आफिसर क्वीन एवार्ड्स। श्री बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान(प्र्रातीय दलित साहित्य समिति,धमतरी) लेडी आफ द ईयर सम्मान-लेडीज क्लब धमतरी।
सम्पर्क- रिसाई पारा,धमतरी, जिला-धमतरी(छत्तीसगढ)
‘वसुन्धरा’
परोपकार की दी परिभाषा,कैसे मैं गुणगान करूं।
जग जननी धरती माता का, कैसे मैं सम्मान करूं।।
सहनशक्ति की मिसाल हो,
आसमां-सी तुम विशाल हो।
वसुन्धरा के नाम को कैसे महान करूं।
जग जननी धरती माता का,कैसे मैं सम्मान करूं।।
तुम करूणा की सरिता हो,
तुम ममता की प्रतिमा हो।
वसुधा के वरदानों को कैसे में बखान करूं।
हर प्राणी को स्नेह लुटाती
मानवता का अलख जगाती।
मां की तुम पर्याय हो, कैसे मैं बखान करूं।
जग जननी धरती माता का,कैसे मैं सम्मान करूं।।